आज का इतिहास
1752 – अमेरिका के फिलाडेल्फिया में पहली अग्नि बीमा पॉलिसी की शुरुआत हुई।
1784 – ब्रिटेन और मैसूर के शासक टीपू सुल्तान के बीच शांति संधि पर हस्ताक्षर।
1814 – प्लेटबर्ग की लड़ाई में अमेरिकन्स ने अंग्रेजों को हराया।
1833 – इंग्लैंड से क्यूबेक जा रहे जहाज लेडी-ऑफ-द-लेक के हिमखंड से टकराकर अटलांटिक सागर में डूबने से 215 लोगों की मौत हुई।
1857 – दिल्ली में सिपाही विद्रोह भड़का।
1912 – मंटो फ़िल्म और रेडियो पटकथा लेखक और पत्रकार सआदत हसन मंटो जन्म।
1951 – राष्ट्रपति राजेन्द्र प्रसाद ने नवनिर्मित सोमनाथ मंदिर का उद्घाटन किया।
1955 – इजरायल ने गाजा पर हमला किया।
1956 – गोल्ड कोस्ट (वर्तमान में घाना देश) को 6 मार्च, 1957 को ब्रिटेन के शासन से मुक्त करने की घोषणा की गई।
1960 – पहली गर्भनिरोधक गोली बाजार में उपलब्ध कराई गई।
1965 – बंगलादेश में चक्रवाती तूफान से 17 हजार लोगों की मौत।
1985 – इंग्लैंड के ब्रैडफोर्ड सिटी फुटबाल मैदान में आग लगने से 40 की मौत हुई और 150 घायल हुए।
1988 – फ्रांस ने परमाणु परीक्षण किया।
1985 – ब्रिटेन के ब्रैडफ़र्ड सिटी फुटबॉल स्टेडियम में एक मैच के दौरान लगी आग में 52 लोग मारे गए।
1995 – अमेरिका के न्यूयॉर्क में 170 से अधिक देशों ने परमाणु अप्रसार संधि का विस्तार करने का फैसला किया।
1998 – भारत ने राजस्थान के पोकरण में तीन परमाणु परीक्षण किये।
1998 – यूरोप की एकल मुद्रा यूरो का पहला सिक्का बना।
2000 – जनसंख्या घड़ी के मुताबिक भारत की जनसंख्या एक अरब पहुंची। दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में जन्मी 'आस्था' भारत का एक अरबवाँ बच्चा बना।
2002 – बांग्लादेश में नौका दुर्घटना में 378 लोग मरे।
2008 – न्यूयार्क के कॉर्नेल विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने विश्व का पहला जिनेटिकली माडिफ़ाइड मानव भ्रूण तैयार किया।
2011 – भारत और पाकिस्तान ने लाहौर और अमृतसर के बीच बस सेवा शुरू करने के लिए सहमति बनी।
mahiti source Kelvin.com thanks
अगर आप इस माहिती की पीडीएफ के स्वरूप में प्राप्त करना चाहते है तो निचे क्लिक करे।धन्यवाद ।
11 मई का इतिहास क्लिक करे
आप को यह पोस्ट अच्छी लगे तो जरूर कमेंट करे। अगर कोई प्रश्न या जरूरत होय तो हमें मेल करे या कॉमेंट करे।आपका कोई सुजाव हो तो मुझे जरूर भेजे।आपको ये पोस्ट किस तरह से मददरूप हुई वो भी मुझे भेजे।और हा अच्छा लगे तो सभी मित्रो को शेर करे।धन्यवाद।
0 comments:
Post a Comment